स्वर्ण पदक
रजत पदक
कांस्य पदक
इनमे से कोई नही
मौजूदा युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियन अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में एलोर्डा कप में स्वर्ण पदक जीते हैं।
दो अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज कलाइवानी श्रीनिवासन और जमुना बोरो ने रजत पदक जीते ।
महिलाओं के 81 किलोग्राम के फ़ाइनल में, अल्फ़िया ने 2016 विश्व चैंपियन और ख़िताब की प्रबल दावेदार लज़्ज़त कुंगेइबायेवा को 5-0 के अंतर से हराया।
गीतिका ने अखिल भारतीय महिला 48 किग्रा के फाइनल में हमवतन कलाइवानी पर 4-1 से रोमांचक जीत दर्ज की।
अंतिम दिन दो स्वर्ण, दो रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ, 33 सदस्यीय भारतीय दल ने कुल 14 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया।
टूर्नामेंट में भारत, उज्बेकिस्तान जैसे देशों और मेजबान कजाकिस्तान, क्यूबा, चीन और मंगोलिया जैसे देशों के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Post your Comments