किस बैंक ने डिजिटल भुगतान संग्रह के लिए केरल वन और वन्यजीव विभाग के साथ समझौता किया है -

  • 1

    जम्मू-कश्मीर बैंक

  • 2

    बैंक ऑफ़ बड़ोदा

  • 3

    साउथ इंडियन बैंक

  • 4

    यस बैंक

Answer:- 3
Explanation:-

साउथ इंडियन बैंक ने केरल के वन और वन्यजीव विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि राज्य भर में इको-टूरिज्म सेंटरों, वनश्री दुकानों, मोबाइल वनश्री इकाइयों और इको-दुकानों पर भुगतान के डिजिटल संग्रह को सक्षम बनाया जा सके। 
वन विभाग ने वन उत्पादों के विपणन, जैव विविधता के संरक्षण और प्रबंधन, समृद्ध और संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा और क्षेत्र में काम करने वाले आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से वनश्री की दुकानों और इकाइयों की स्थापना की है।
इस साझेदारी के माध्यम से अब साउथ इंडियन बैंक की डिजिटल संग्रह प्रणाली वन विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 124 पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध होगी। 
पूरे केरल में 36 वन विभाग एजेंसियों के तहत विभिन्न इको-टूरिज्म केंद्रों, वनश्री दुकानों, मोबाइल वनश्री इकाइयों और इको-दुकानों पर 124 पीओएस मशीनों की स्थापना के साथ टाई-अप शुरू होगा।
साउथ इंडियन बैंक मुख्यालय - त्रिशूर
साउथ इंडियन बैंक के सीईओ - मुरली रामकृष्णन (1 अक्टूबर 2020-)
साउथ इंडियन बैंक की स्थापना - 29 जनवरी 1929

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book