Wipro
Infosys
Accenture
TCS
इंफोसिस डेनमार्क (Denmark) की लाइफ साइंस कंपनी BASE Life Science को खरीदने वाली है।
इंफोसिस ने खुद इस डील की जानकारी शेयर बाजारों को दी।
इंफोसिस ने बताया कि यह डील करीब 110 मिलियन यूरो यानी 875 करोड़ रुपये में होने वाली है।
इस डील से न केवल यूरोप में इंफोसिस की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि लाइफ साइंस डोमेन में उसका अनुभव भी बढ़ेगा।
इंफोसिस के प्रेसिडेंट रवि कुमार एस ने इस डील के बारे में कहा कि यह डील लाइफ साइंस के क्षेत्र में इंफोसिस के एक्सपर्टाइज को मजबूत करेगी।
Post your Comments