ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल
राहुल सचदेवा
मोहन अग्निहोत्री
संजय त्रिपाठी
विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के पूर्व चेयरमैन ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल का हाल ही में निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल को भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक माना जाता है. भारत में इंटरनेट की शुरुआत और उसे विकसित करने में उनका अहम योगदान था. ब्रिजयेंद्र कुमार एक आईआईटीयन थे. सिंगल ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी इनमरसैट को छोड़कर साल 1991 में वीएसएनएल का कार्यभार संभाला था.
Post your Comments