Cost-of-Living Crisis in Developing Countries” रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अपनी “Cost-of-Living Crisis in Developing Countries” रिपोर्ट प्रकाशित की।
2. इस रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक जीवन-यापन संकट दुनिया के सबसे गरीब देशों में अन्य 71 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी में धकेल रहा है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है-

  • 1

    केवल 1

  • 2

    केवल 2

  • 3

    1 व 2, दोनों

  • 4

    दोनों कथन असत्य है।

Answer:- 3
Explanation:-

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अपनी “Cost-of-Living Crisis in Developing Countries” रिपोर्ट प्रकाशित की।
इस रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक जीवन-यापन संकट दुनिया के सबसे गरीब देशों में अन्य 71 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी में धकेल रहा है।
UNDP की सिफारिश →
UNDP ने अनुरूप कार्रवाई के लिए कहा है। इसने कमजोर लोगों को सीधे नकद हस्तांतरण प्रदान करने के लिए कहा है। इसने धनी राष्ट्रों को ऋण सेवा निलंबन पहल (DSSI) का और विस्तार करने के लिए भी कहा, जो उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान गरीब देशों की मदद करने के लिए निर्धारित किया है।
यूएनडीपी के अनुसार, ऊर्जा और खाद्य कीमतों पर व्यापक सब्सिडी की तुलना में सरकारों द्वारा लक्षित नकद हस्तांतरण अधिक “न्यायसंगत और लागत प्रभावी” साबित होगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book