आईएनएस सिंधुध्वज
आईएनएस कलवरी
आईएनएस खंडेरी
यूएसएस नॉटिलस
आईएनएस सिंधुध्वज (INS Sindhudhvaj) को देश की 35 साल की शानदार सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया है।
समारोह के मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान थे। पनडुब्बी शिखा में एक ग्रे रंग की नर्स शार्क को दर्शाया गया है और नाम का अर्थ समुद्र में ध्वजवाहक है।
सिंधुध्वज, जैसा कि नाम से पता चलता है, स्वदेशीकरण की ध्वजवाहक थी और यह रूस द्वारा निर्मित ‘सिंधुघोष’ श्रेणी की पनडुब्बी है जो भारतीय नौसेना की ‘आत्मनिर्भरता’ की यात्रा में शामिल रही है।
Post your Comments