राजेंद्र सजवान
मैराज अहमद खान
गगन नारंग
विजय कुमार
भारत के अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है । उत्तर प्रदेश के 46 वर्षीय ने 40-शॉट फ़ाइनल में 37 का स्कोर किया और कोरिया (36) के मिनसु किम से आगे रहे, जिन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया, और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन (26) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
Post your Comments