105 फिल्मों
205 फिल्मों
305 फिल्मों
405 फिल्मों
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा नई दिल्ली में की गई।
इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला। ये पुरस्कार साल 2020 के लिए दिए गए हैं।
इस साल फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्माता विपुल शाह (Vipul shah) ने किया।
पुरस्कारों की घोषणा जूरी सदस्य धरम गुलाटी ने की। सूरराई पोट्रू के एक्टर सूर्या और अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है।
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर को बेस्ट फिल्म इन होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला है।
इसके अलावा फिल्म साइना के लिए मनोज मुंतशिर को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की।
Post your Comments