बुरहानपुर
गोरखपुर
कोयंबटूर
रीवा
मध्यप्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है।
बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी दो सौ 54 गांवों में लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है।
देश के ज्यादातर हिस्सों में पानी की किल्लत (Water Scarcity) का सामना करना पड़ता है।
इससे निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार 'हर घर जल' योजना (Har Ghar Jal Yojana) पर काम कर रही है।
बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के समस्त 254 ग्राम "हर घर जल" प्रमाणित है।
तदनुसार, यह प्रमाणित करता है कि गांवों के सभी लोगों को नल के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध है, यह सुनिश्चित करते हुए कि 'कोई भी छूटा नहीं है'।
Post your Comments