भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में – के लिए एक नई A + श्रेणी की शुरुआत की है -

  • 1

    खिलाड़ी

  • 2

    ग्राउंड स्टाफ

  • 3

    प्रशिक्षक

  • 4

    अंपायर

Answer:- 4
Explanation:-

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने (BCCI) ने भारतीय अंपायरों के लिए एक नई कैटगरी A+ बनाई है। 
इस कैटेगरी में देश के टॉप-10 अंपायरों को शामिल किया गया है। 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलीट पैनल में शामिल अंपायर नितिन मेनन भी बीसीसीआई के इस नई कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। 
A+ और A श्रेणियों के अंपायरों को प्रथम श्रेणी के खेल के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, जबकि B और C श्रेणी में 30,000 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है।
बीसीसीआई के अनुसार, A+ नया ग्रुप बनाया गया है. A+ और A कैटेगरी में भारत के टॉप अंपायर शामिल किए गए हैं। B और C कैटेगरी में भी अच्छे अंपायर हैं. 2021-22 सीजन में इनके प्रदर्शन को देखते हुए ग्रुप बनाए गए हैं। 
जब घरेलू टूर्नामेंट खेले जाएंगे तो ग्रुप के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी
बीसीसीआई अध्यक्ष: सौरव गांगुली;
बीसीसीआई सचिव: जय शाह
बीसीसीआई मुख्यालय: मुंबई
बीसीसीआई की स्थापना: दिसंबर 1928
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book