कांस्य
रजत
स्वर्ण
इनमें से कोई नहीं
भारतीय भारोत्तोलक, गुरुराज पुजारी ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 61 किग्रा फाइनल में कांस्य पदक जीता है।
पुजारी ने 269 किग्रा (स्नैच में 118 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा) का संयुक्त भार उठाने के लिए भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित किया।
गुरुराज ने 2018 के गोल्ड कोस्ट खेलों में भी मेडल जीता था। तब उन्हें सिल्वर मेडल मिला लेकिन इस बार कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।
भारत के गुरुराज पुजारी ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 144 क्रिग्रा भार उठाया, जिसके बाद उन्होंने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में सफलतापूर्वक 148 किग्रा भार उठाया।
पुजारी ने पदक हासिल करने के अपने तीसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में सफलतापूर्वक 151 किग्रा भार उठाकर कुल 269 किग्रा भार के दम पर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Post your Comments