अंगोला
नामीबिया
कनाडा
बोत्सवाना
अफ्रीकी देश अंगोला में एक खदान से 170 कैरेट का दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरा खोजा गया है।
ये पिछले 300 वर्षों में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है।
इसकी जानकारी एक ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी ने दी है।
लुकापा डायमंड कंपनी और उसके सहयोगियों ने अंगोला की लूलो खदान में दुर्लभ पत्थर की खोज की।
इसे लूलो रोज़ यानी लूलो का गुलाब नाम दिया गया है।
लुकापा डायमंड कंपनी ने निवेशकों को दिए एक बयान में कहा कि ये इतिहास में अब तक मिलने वाले सबसे बड़े गुलाबी हीरे में से एक है।
Post your Comments