गुरु नानक के
तुलसीदास के
चैतन्य महाप्रभु के
रामकृष्ण परमहंस के
मीराबाई चैतन्य महाप्रभु के समकालीन थीं, तथा अन्य महापुरुषों की जीवन अवधि इस प्रकार है– 1. मीराबाई (1499 से 1546 ई.) 2. तुलसीदास (1532 से 1623 ई.) 3. चैतन्य महाप्रभु (1486 से 1533 ई.) 4. गुरू नानक (1469 से 1538 ई.) 5. रामकृष्ण परमहंस (1836 से 1886 ई.) मीराबाई का जन्म 1498 के लगभग हुआ था। मीराबाई जोधपुर, राजस्थान के मेड़वा राजकुल की राजकुमारी थीं। मीराबाई मेड़ता महाराज के छोटे भाई रतन सिंह की एकमात्र संतान थीं। मीरा जब केवल दो वर्ष की थीं, उनकी माता की मृत्यु हो गई, इसलिए इनके दादा राव दूदा उन्हें मेड़ता ले आए और अपनी देख-रेख में उनका पालन-पोषण किया। विवाह योग्य होने पर मीराबाई श्रीकृष्ण को पति मानने के कारण किसी और से विवाह नहीं करना चाहती थी, लेकिन मीराबाई की इच्छा के विरुद्ध जाकर उनका विवाह मेवाड़ के राजकुमार भोजराज के साथ कर दिया गया था।
Post your Comments