तारागिरी
सारागिरी
गारागिरी
अशोकागिरी
भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए (Indian Navy's Project 17A) के तीसरे स्टील्थ युद्धपोत 'तारागिरी' (Taragiri) को रविवार को मुंबई में लॉन्च किया गया।
‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत प्रोजेक्ट 17ए जहाजों के उपकरण और प्रणाली के 75% ऑर्डर एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों को दिए जा रहे हैं।
इसका अनुमानित प्रक्षेपण वजन 3510 टन है। इसे ब्यूरो ऑफ़ नेवल डिज़ाइन द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
ब्यूरो ऑफ़ नेवल डिज़ाइन भारतीय नौसेना का इन-हाउस डिज़ाइन संगठन है।
जिसकी जानकारी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) ने दी।
यह जहाज एक एकीकृत निर्माण पद्धति का उपयोग करके बनाया गया है जिसमें विभिन्न भौगोलिक स्थानों में हल ब्लॉक निर्माण और एमडीएल में स्लिपवे पर एकीकरण और निर्माण शामिल है।
Post your Comments