देश की पहली डिजिटल एड्रेस सिटी होगी - 

  • 1

    इंदौर

  • 2

    प्रयागराज

  • 3

    बनारस

  • 4

    जयपुर

Answer:- 1
Explanation:-

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब दुनिया का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां हर आदमी का डिजिटल एड्रेस होगा।
यानि मात्र एक कोड से पूरा पता और घर की लोकेशन मिल जाएगी।
सफाई में अव्वल इंदौर अब वन नेशन वन एड्रेस के सपने को साकार करने जा रहा है। 
इससे फायदा ये होगा कि चाहें आपको ऑनलाइन शॉपिंग करके सामान मंगवाना हो या आपको कैब अपने घर तक बुलवाना हो, हर काम आसान हो जाएगा।
इसमें पता नमक एक एप्प लांच किया गया है जिससे किसी स्थान का एक यूनिक कोड जेनरेट होगा. जिससे उस स्थान की सम्पूर्ण जानकारी पता चल जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी-
ओम्कारेश्वर बांध-  मध्यप्रदेश
धुअधार जल पप्रपात-  नर्मदा नदी ( मध्यप्रदेश)
सतपुडा की सबसे  ऊँची चोटी-  धूपगढ़

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book