18 सितम्बर 2022 को किसने अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट ख़िताब जीता है - 

  • 1

    बंगलोर

  • 2

    कोलकाता

  • 3

    चेन्नाई

  • 4

    मुंम्बई

Answer:- 1
Explanation:-

बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर रविवार को यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता।
Durand Cup 2022 Bengaluru beat Mumbai City: डुरंड कप फाइनल में बेंगलुरू एफसी ने मुबंई सिटी एफसी को हराकर अपना पहला डुरंड कप टाइटल जीत लिया है।
बेंगलुरू एफसी और उनके स्टार कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रिरांगन (वीवाईबीके) में फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन ऑयल डूरंड कप का पहला खिताब अपने नाम किया।
 बेंगलुरू एफसी (BFC) विजेताओं के लिए शिवा शक्ति और ब्राजीलियाई एलन कोस्टा ने गोल किए, जबकि अपुइया को मुंबई सिटी एफसी (MCFC) के लिए एकमात्र गोल मिला, जो एक अच्छा फुटबॉल मैच साबित हुआ।
एशिया का  तीसरा सबसे पुराना फूटबाल टूर्नामेंट– डूरंड कप
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book