नेहा नरखेड़े
निखिल कामत
कैवल्य वोहरा
बाविश अग्रवाल
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत ने अमीरों की एक सूची में बाजी मारी है।
इस सूची में 40 साल की उम्र से कम के ऐसे लोगों को रखा गया है जो पहली पीढ़ी के अमीर हैं।
उनकी संपत्ति 17500 करोड़ रुपये आंकी गई है। ‘IIFL Wealth Hurun India 40 & Under Self-Made Rich List 2022’ के अनुसार, निखिल कामत के बाद 11,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर ओला (Ola) के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल हैं।
Media.net के दिव्यांक तुरखिया तीसरे स्थान (11,200 करोड़ रुपये) पर है।
Post your Comments