पर्यवेक्षी प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा लॉन्च की गई वेब-आधारित एप्लिकेशन का नाम क्या है - 

  • 1

    AKSH

  • 2

    DAKSH

  • 3

    SHAKS

  • 4

    AAKASH

Answer:- 2
Explanation:-

पर्यवेक्षी प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘DAKSH‘ नामक एक वेब-आधारित एप्लिकेशन लॉन्च की।
आरबीआई ने कहा कि दक्ष एक वेब-आधारित एंड-टु-एंड कार्य-प्रवाह ऐप्लिकेशन है जिसके जरिये आरबीआई बैंक एवं एनबीएफसी जैसी इकाइयों पर अधिक केंद्रित ढंग से निगरानी रख पाएगा।
आरबीआई का यह ‘सुपरटेक’ ऐप्लिकेशन कहीं भी और कभी भी सुरक्षित पहुंच संभव बनाने वाले एक मंच के माध्यम से निर्बाध संचार, निरीक्षण नियोजन एवं क्रियान्वयन, साइबर घटना की सूचना एवं विश्लेषण जैसे कार्य संपादित कर पाएगा।
यह बैंकों और NBFC जैसी पर्यवेक्षित संस्थाओं में अनुपालन संस्कृति में और सुधार लाने के उद्देश्य से अनुपालन आवश्यकताओं की और अधिक निगरानी करेगा।
यह साइबर घटना रिपोर्टिंग और विश्लेषण को भी सक्षम करेगा।
RBI मुख्यालय - मुंबई
RBI की स्थापना - 1935

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book