सीमा पुनिया
कमलप्रीत कौर
दुति चंद
अन्नू रानी
डोपिंग के आरोप में भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है।
एआईयू ने सात मार्च को पटियाला में उनका जो नमूना जांच के लिए लिया था उसे परीक्षण में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाया गया।
जिसके बाद इस साल मई में उन्होंने अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।
एआईयू ने बयान में कहा, 'एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की मौजूदगी थी।
Post your Comments