भुवनेश्वर स्टेशन से बिलासपुर
पुरानी दिल्ली स्टेशन से बिलासपुर
भुवनेश्वर स्टेशन से मेरठ
जयपुर स्टेशन से बिलासपुर
देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को केंद्रीय रेल , संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में पूर्व तटीय रेलवे के भुवनेश्वर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना किया। यह देश की पहली ऐसी मालगाड़ी है जिसके सभी डिब्बे एल्युमिनियम से बनाए गए हैं। रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस मालगाड़ी को बेस्को लिमिटेड वैगन डिविजन और हिंडाल्को के सहयोग से बनाया गया है। एल्युमिनियम रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रैक से 3.25 टन हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं। एल्युमिनिमय रैक ईंधन की बचत करेगा और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।
Post your Comments