गुरुग्राम
चण्डीगढ़
लद्दाख
नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी का आईजी स्टेडियम 20 से 23 अक्टूबर तक होने वाली पहली खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग की मेजबानी करेगा।
ये लीग जो कि 4 जोन की महिला जूडो खिलाड़ियों के लिए एक राष्ट्रीय रैंकिंग का टूर्नामेंट है।
इसका आयोजन जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है।
ये टूर्नामेंट चार आयु समूहों में आयोजित किया जा रहा है – सब जूनियर (12-15 वर्ष), कैडेट (15-17 वर्ष), जूनियर (15-20 वर्ष) और सीनियर (15 वर्ष और अधिक)।
31 भार वर्गों में शीर्ष 7 जूडोका को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Post your Comments