गरंगना सेवा केंद्र
तरंगना सेवा केंद्र
वीरांगना सेवा केंद्र
सिरंगना सेवा केंद्र
शहीदों की पत्नियों के कल्याण के लिए भारतीय सेना बड़े कदम उठा रही है। इस क्रम में भारतीय सेना ने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। दरअसल, भारतीय सेना द्वारा वीर नारियों के कल्याण और शिकायतों के निवारण के लिए “वीरांगना सेवा केंद्र” (वीएसके) नामक एकल विंडो सुविधा शुरू की गई है। इस परियोजना का उद्घाटन सेना पत्नी कल्याण संघ (AWWA) के अध्यक्ष ने बुधवार को दिल्ली कैंट स्थित भारतीय सेना के पूर्व सैनिक निदेशालय (DIAV) परिसर में किया गया था।
वीरांगना सेवा केंद्र (वीएसके) विंडो भारतीय सेना के वेटरन्स पोर्टल www.indianarmyveterans.gov.in पर उपलब्ध होगी। इस विंडो पर शहीदों की पत्नियां अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगी। साथ ही यहां शिकायतों के आवेदक को ट्रैकिंग, निगरानी और नियमित फीडबैक देखने की सुविधा भी मिलेगी।
Post your Comments