aअमेरिका
दक्षिण कोरिया
उत्तर
भारत
15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप 2022 कल से दक्षिण कोरिया में दाइगू में शुरू होगी। यह पहली राइफल/पिस्तौल एशियाई निशानेबाजी परिसंघ चैंपियनशिप होगी और नई एशियाई रैंकिंग प्रणाली के लिए इसमें किए गए प्रदर्शन को भी महत्व दिया जाएगा।
भारत के 36 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं जिनमें मनु भाकर, मेहुली घोष और दिव्यांश सिंह पंवार प्रमुख हैं।
मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला जूनियर) प्रतियोगिता में भाग लेंगी जबकि मेहुली घोष महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में शामिल होंगी। यशस्वी जोशी 10 मीटर एयर पिस्टल (युवा महिला) में मुकाबले में होंगी।
अर्जुन बबूता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शामिल होंगे जबकि दिव्यांश सिंह पंवार पुरुषों की जूनियर श्रेणी में हिस्सा लेंगे।
एशियाई एयरगन चैंपियनशिप दाइगू अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में 9 से 19 नवंबर तक चलेगी।
Post your Comments