अंकिता रैना
कर्मन कौर ठंडी
रिया भाटिया
मालविका बंसोड़
टॉप सीड मालविका बंसोड़ ने हाल ही में वीवी नाटू मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया और गैर वरीयता प्राप्त कौशल धर्ममेर ने पुरुषों का खिताब हासिल किया।
बंसोड़ ने पहला गेम गंवाने के बाद एक घंटे तीन मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में अदिता राव को 13-21, 21-17, 22-20 से शिकस्त दी। कौशल ने पुरुष एकल के फाइनल में रोहन गुरबानी को 21-10, 21-16 से हराया।
Post your Comments