डॉ. शेफाली जुनेजा
सरला ठकराल
उषा सुन्दरम
पी पी ठकराल
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) में भारत की प्रतिनिधि, शेफाली जुनेजा को संयुक्त राष्ट्र की विशेष विमानन एजेंसी की वायु परिवहन समिति (ATC) की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
भारत ने 28 साल बाद आईसीएओ में यह स्थान हासिल किया, डॉ. शेफाली जुनेजा आईसीएओ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला हैं।
ATC 1944 में शिकागो कन्वेंशन द्वारा बनाई गई ICAO की एक स्थायी समिति है।
Post your Comments