गृह मंत्रालय
संस्कृति मंत्रालय
कानून और न्याय मंत्रालय
जनजातीय कार्य मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने देश की 576 भाषाओं के फील्ड वीडियो के साथ मातृभाषा सर्वेक्षण (MTSI) पूरा किया है। MTSI उन मातृभाषाओं का सर्वेक्षण करता है, जो दो या दो से अधिक जनगणना दशकों में लगातार बोली जाती हैं, साथ ही भाषाई विशेषताओं का विश्लेषण भी करती हैं। साथ ही मंत्रालय ने प्रत्येक स्वदेशी मातृभाषा के संरक्षण और विश्लेषण करने के लिए एक वेब संग्रह भी स्थापित करने की भी योजना बनाई है।
Post your Comments