लांस नायक सुनीता
लांस नायक मंजू
लांस नायक रोशनी
लांस नायक सुधा यादव
लांस नायक मंजू भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गयी है. वह सैन्य पुलिस कोर, ईस्टर्न कमांड में तैनात है.
उन्होंने 10,000 फीट से छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है. जो देश की सेना में तैनात अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगा.
लांस नायक मंजू ने 'ध्रुव' हेलीकाप्टर से जम्प लगायी थी।
भारतीय सेना में में अब महिलाओं को भी विशेष स्थान मिल रहा है. देश के रक्षा मंत्रालय भी महिलाओं की भागीदारी के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया है.
वर्ष 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने सेना की नॉन कॉम्बैट सपोर्ट यूनिट्स में महिलाओं अधिकारियों को पुरुष समकक्षों की तरह परमानेंट कमीशन का अहम् फैसला सुनाया था.
Post your Comments