लिम जॉक होइ
सुशील चंद्र
वेणु गोपाल अचंता
गिरीश चंद्र मुर्मू
प्रोफेसर वेणु गोपाल अचंता, निदेशक, सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनपीएल), नई दिल्ली को बाट और माप की अंतर्राष्ट्रीय समिति (सीआईपीएम) के सदस्य के रूप में चुना गया है। बाट और माप पर 27वें आम सम्मेलन (सीजीपीएम) की बैठक 15-18 नवंबर, 2022 को पेरिस, फ्रांस में आयोजित की गई थी। प्रोफेसर अचंता विभिन्न देशों से चुने गए 18 सदस्यों में से एक हैं और वे सीआईपीएम के लिए चुने जाने वाले 7वें भारतीय हैं।
सीआईपीएम के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय डॉ. के.एस. कृष्णन थे जो सीएसआईआर-एनपीएल के संस्थापक निदेशक भी थे। निर्वाचित होने वाले अंतिम भारतीय प्रो. ई.एस.आर. गोपाल थे।
Post your Comments