वी अन्नामलाई
डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा
राजीव चंद्रशेखर
राजीव चंद्रशेखर
राष्ट्रकवि कुवेम्पु प्रतिष्ठित कुप्पली ने 29 दिसंबर को कुवेम्पु की 118 वीं जयंती कार्यक्रम में कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तमिल कवि वी अन्नामलाई उर्फ इमायम को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है। ‘कन्नड़ राष्ट्रीय कवि क्वेम्बु राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कार दिवंगत कवि क्वेम्बु की स्मृति में वार्षिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है, इसकी घोषणा तमिल भाषा के लेखक संस्थान को की गई है। इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक रजत पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
Post your Comments