ऋतुराज गायकवाड़
रविश्रीनिवासन साई किशोर
शुबमन गिल
देवदत्त पडिक्कल
विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 28 नवंबर को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए एक मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक नो बॉल सहित 7 छक्के जड़ दिए। ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने के अलावा उस मैच में दोहरा शतक भी जड़ा। उन्होंने 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। उनकी इस पारी में कुल 16 छक्के और 10 चौके शामिल रहे थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस क्वाटर फाइनल मैच पारी के 49वें ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाज़ शिवा सिंह के उपर 7 छक्के जड़ दिए।
Post your Comments