विनीत कुमार
गुरदीप सिंह रंधावा
अभिजीत बोस
तैयब इकराम
भारतीय मूल के जर्मन नागरिक गुरदीप सिंह रंधावा जर्मनी में एक राजनीतिक दल की राज्य इकाई (पार्टी प्रेसिडियम) में चुने गए हैं। उन्हें थुरिंगिया स्टेट क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) पार्टी प्रेसिडियम में नियुक्त किया गया है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय मूल के जर्मन नागरिक को सीडीयू द्वारा जर्मनी में राज्य प्रेसिडियम में नियुक्त किया गया है।
एशियन लाइट इंटरनेशनल ने बताया कि रंधावा सीडीयू के सक्रिय सदस्य रहे हैं। उन्होंने कई वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया है। असल में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) जर्मनी में एक राजनीतिक दल है। फ्रेडरिक मर्ज जनवरी 2022 से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
Post your Comments