दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई
प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की कीमतों में सालाना बढ़ोतरी को आंकने वाले वैश्विक सूचकांक में मुंबई 22वें स्थान पर पहुंच गया है।
संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
नाइट फ्रैंक की तरफ से जुलाई-सितंबर तिमाही, 2022 के लिए तैयार ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज सूचकांक’ पर आधारित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिमाही में मुंबई के अलावा बेंगलुरु और दिल्ली में भी आवासीय संपत्तियों की औसत कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई।
जुलाई-सितंबर तिमाही में मुंबई इस सूचकांक के आधार पर 22वें स्थान पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 39वें स्थान पर था।
दुनियाभर के 45 से अधिक शहरों की प्रीमियम आवासीय इकाइयों की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
Post your Comments