वर्ष 2021 किस महीने में GSTकलेक्शन घटकर 1.46 लाख करोड़ रुपये हुआ है -

  • 1

    सितम्बर

  • 2

    अक्टूबर

  • 3

    नवम्बर

  • 4

    दिसम्बर

Answer:- 3
Explanation:-

जीएसटी से सरकार को नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। 
अक्तूबर महीने के मुकाबले इसमें चार प्रतिशत की कमी आई।
 पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह 11 फीसदी ज्यादा है। 
वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस बात की जानकारी साझा की गई। 
अक्तूबर महीने में जीएसटी का कलेक्शन 1.52 लाख रुपये था। 
नवंबर 2021 में जीएसटी का कलेक्शन 1.32 लाख करोड़ रुपये था।
नवंबर लगातार नौवां महीना है जब माल व सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। 
वित्त मंत्रालय के अनुसार सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा। 
इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा। 
इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book