102
48
54
63
भारतीय नागर विमानन संगठन (ICAO) एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर आ गया है।
एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत की ये सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारत ने जारी इस रैंकिंग में 48वां स्थान हासिल किया है।
इसके बारें में जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा दी गयी है।
4 साल पहले भारत इस रैंकिंग में 102वें स्थान पर था।
उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर है, उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण कोरिया का स्थान है।
इस सूची में चीन 49वें स्थान पर है। इस रैंकिंग में कुल 187 देश शामिल हैं।
भारत और जॉर्जिया 85.49 प्रतिशत अंक के साथ 48वें स्थान पर हैं।
पड़ोसी देश पाकिस्तान को 70.39 प्रतिशत अंक मिले हैं।
Post your Comments