किस राज्य के बीज फार्म को देश का पहला कार्बन न्यूट्रल फार्म घोषित किया गया है -

  • 1

    हरियाणा

  • 2

    केरल

  • 3

    तेलंगाना

  • 4

    झारखण्ड

Answer:- 2
Explanation:-

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल के अलुवा में स्थित एक बीज फार्म को देश का पहला कार्बन न्यूट्रल फार्म घोषित किया। 
कार्बन उत्सर्जन में कमी से कृषि विभाग के तहत इस बीज फार्म को कार्बन तटस्थ स्थिति प्राप्त करने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि अलुवा के थुरुथु में स्थित फॉर्म से पिछले एक साल में होने वाले कुल कार्बन उत्सर्जन की मात्रा 43 टन थी, जबकि इसकी कुल प्राप्ति 213 टन थी।
मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया कि उत्सर्जन दर की तुलना में 170 टन अधिक कार्बन फॉर्म में तैयार की गई जिसने इसे देश का पहला कार्बन तटस्थ फॉर्म बनने में मदद की।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book