हाल ही में गमछा को भौगोलिक संकेतक टैग प्रदान किया गया यह किस राज्य की संस्कृति की पहचान है -

  • 1

    उत्तराखंड

  • 2

    हिमाचल प्रदेश

  • 3

    असम

  • 4

    कर्नाटक

Answer:- 3
Explanation:-

असम की संस्कृति और पहचान के प्रतीक 'गमोचा' या गमछा को पहला केंद्र सरकार से भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है। 
भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 के तहत असम सरकार के हथकरघा और कपड़ा निदेशालय के पक्ष में जीआई टैग पंजीकृत किया गया है।
'गमोचा' का शाब्दिक अर्थ तौलिया होता है और आमतौर पर असमिया घरों में दिन-प्रतिदिन उपयोग किया जाता है।
यह लाल बॉर्डर और विभिन्न डिजाइनों के साथ हाथ से बुना हुआ आयताकार सूती कपड़ा है, जिसे पारंपरिक रूप से बुजुर्गों और मेहमानों को असमिया लोगों द्वारा सम्मान के प्रतीक के रूप में पेश किया जाता है।  

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book