फोर्ब्स के द्वारा जारी टॉप 25 सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीटों में किस भारतीय एथलीट को स्थान मिला है -

  • 1

    साइना नेहवाल

  • 2

    दुत्ति चन्द्र

  • 3

    पीवी सिन्धु

  • 4

    मीराबाई चानू

Answer:- 3
Explanation:-

फोर्ब्स ने सालाना कमाई (Forbes annual income List) करने वाले महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। 
पी वी​ सिंधु​ इस लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं। 
पी वी सिंधु टॉप 25 में एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। 
साल 2022 के दौरान टॉप 10 महिला एथलीटों में से आठ खिलाड़ियों ने 10 मिलियन डॉलर यानी 82.62 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो किसी पिछले साल की तुलना में दोगुना है।
फोर्ब्स की वेबसाइट के मुताबिक, यह मुकाम 2008 की रैंकिंग के दौरान सात महिलाओं ने छुआ था। 
दुनिया की 25 सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला एथलीटों ने 2022 में 285 मिलियन डॉलर की कमाई की। 
दुनिया में टॉप महिला खिलाड़ी कमाई लिस्ट में 51.1 मिलियन डॉलर के साथ जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं। 
इसके बाद सेरेना विलियम्स (Serena Williams) 41.3 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book