असम
केरल
मणिपुर
तमिलनाडु
मणिपुर में, जेलियांग्रोंग समुदाय (Zeliangrong community) का गान-नगाई त्यौहार (Gaan Ngai festival) 4 जनवरी, 2023 को मनाया गया।
गान नगई त्यौहार मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो हर साल फसल की कटाई के बाद मनाया जाता है।
यह त्यौहार वर्ष के अंत का भी प्रतीक है जब किसानों ने अपने अन्न भंडार में अपने खाद्यान्न का भंडारण किया है।
गान-नगाई, मणिपुर का एक प्रमुख त्यौहार है।
इसे ‘चक्कन गान-नगाई’ के नाम से भी जाना जाता है।
यह त्यौहार ग्रेगेरियन कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष नवंबर-दिसंबर माह के बीच मनाया जाता है जिसे स्थानीय भाषा में ‘गान-बू’ महीने के नाम से जाना जाता है।
Post your Comments