सुरभि भानूशाली
सुरभि जाखमोला
सुरभि मल्होत्रा
सुरभि रावत
कैप्टन सुरभि जखमोला 117 इंजीनियर रेजीमेंट में तैनात हैं।.
कैप्टन सुरभि जखमोला सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी।.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) भारत में एक कार्यकारी सड़क निर्माण बल है जो भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन करता है।
कैप्टन सुरभि जखमोला को दंतक प्रोजेक्ट के तहत भूटान भेजा जाएगा।
दंतक प्रोजेक्ट की शुरुआत 24 अप्रैल, 1961 को हुई थी।
इस प्रोजेक्ट की शुरूआत भूटान के तीसरे राजा और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी।.
Post your Comments