05
06
03
02
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (SSLV-D2) के दूसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लांच किया।
इसरो ने इस लांच व्हीकल से तीन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित किया।
जिसमें इसरो का सैटेलाइट EOS-07, चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट आज़ादीसैट-2 (AzaadiSAT-2) और एक अमेरिकी सैटेलाइट जानस-1 (Janus-1) शामिल है।
SSLV-D2 रॉकेट 'लॉन्च-ऑन-डिमांड' (Launch-on-demand) के आधार पर लो अर्थ ऑर्बिट में 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को स्थापित कर सकता है।
Post your Comments