जम्मू और कश्मीर
असम
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
बिहार
केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित भंडार (G3) का पता लगाया है।
हाल ही में 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (CGPB) की बैठक के दौरान 15 अन्य संसाधन वाली भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (G2 और G3 स्टेज) और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों के साथ यह रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंपी गई थी।
लिथियम का उपयोग ईवी बैटरी के निर्माण में मुख्य रूप से किया जाता है।
GSI की स्थापना 1851 में की गयी थी, इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
Post your Comments