RBL बैंक
SBI बैंक
HDFC बैंक
BOB बैंक
निजी ऋणदाता आरबीएल बैंक ने कहा कि यह व्यापार सहायता कार्यक्रम (टीएपी) के तहत एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (इंडिया एक्जिम बैंक) के साथ एक समझौते पर पहुंच गया है ताकि सीमा पार वाणिज्यिक संचालन की सुविधा मिल सके।
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (भारत एक्जिम बैंकट्रेड) सीमा पार लेनदेन के लिए सहायता कार्यक्रम व्यापार साधनों को ऋण वृद्धि प्रदान करके विश्व स्तर पर भारत के निर्यात को सुविधाजनक बनाने का इरादा है।
इंडिया एक्जिम बैंक कार्यक्रम के माध्यम से उभरते देशों में भाग लेने वाले विदेशी बैंकों और संस्थानों के साथ नए व्यापार चैनल खोलेगा।
27 फरवरी, 2023 को इंडिया एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्ष बी बंगारी और आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ श्री आर सुब्रमण्यकुमार की उपस्थिति में कफ परेड में इंडिया एक्जिम बैंक के मुख्यालय में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
आरबीएल बैंक के सीईओ: आर सुब्रमण्यकुमार
एक्ज़िम बैंक सीईओ: सुश्री हर्षा बंगारी
Post your Comments