पाकिस्तान
जापान
इंडोनेशिया
रूस
दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ, जिससे धुआं और राख निकल गई, जिसने क्रेटर के पास के गांवों को कवर किया। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने बताया कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। प्रसारित तस्वीरों में योग्यकार्ता में ज्वालामुखी के पास एक गांव में राख से ढके घर और सड़कें दिखाई दे रही हैं।
मेरापी ज्वालामुखी वेधशाला ने अनुमान लगाया कि राख का बादल शिखर से 9,600 फीट (3,000 मीटर) ऊपर पहुंच गया।
Post your Comments