वेल्स फारगो
सिलिकॉन वैली बैंक
जेपी मॉर्गन चेस
बैंक ऑफ़ अमेरिका
सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बैंक ने हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित किया है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक था. यह बैंक होल्डिंग कंपनी एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप की सहायक कंपनी थी. सिलिकॉन वैली बैंक की स्थापना बैंक ऑफ अमेरिका के पूर्व MD बिल बिगरस्टाफ और रॉबर्ट मेडेरिस ने की थी. सिलिकॉन वैली बैंक के पतन का असर भारत सहित दुनिया के कई देशों के आर्थिक बाजार पर पड़ा है. यूरोप के सबसे बड़े बैंक HSBC ने बंद हो चुके सिलिकन वैली बैंक की यूके की इकाई का अधिग्रहण किया है.
Post your Comments