श्री रतन टाटा
संपन्न रमेश
ललित कुमार गुप्ता
दीपक मोहंती
शारीरिक शिक्षा में स्नातक की छात्रा संपन्ना रमेश शेलार ने अंडर-21 वर्ग में श्रीलंका के तलाईमन्नार से लेकर तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाल्क जलडमरूमध्य में तैरने के लिए सबसे तेज़ भारतीय बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उन्होंने 8 घंटे 26 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केवल 5 घंटे 30 मिनट में 29 किमी की दूरी पूरी की।
शेलार ने गुरुवार सुबह 6:00 बजे तैरना शुरू किया और 11:26 बजे धनुषकोडी पहुंचे।
उन्हें श्री जितेंद्र खासनिस द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है और ओशन्स सेवन चैलेंज हासिल करने के लिए अंग्रेजी और कैटालिना चैनलों में एकल तैराकी पूरी करने की योजना है।
Post your Comments