अर्णब बनर्जी
मनमीत
अनूप बागची
ललित कुमार गुप्ता
सीईएट, टायर निर्माता, ने अनंत गोयनका के इस्तीफे के बाद अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में अर्नब बनर्जी को नामित किया है।
कंपनी की कॉर्पोरेट फाइलिंग के अनुसार, बनर्जी की कार्यकाल MD और CEO के रूप में 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और दो साल तक चलेगी।
अनंत गोयनका 31 मार्च, 2023 को व्यापार कार्यकाल के अंत में अपने पद से अध्यक्ष और CEO के पद से अधिकार नहीं रखेंगे, और सदस्यों और अन्य प्रासंगिक प्राधिकरणों की मंजूरी के अधीन कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक और उपाध्यक्ष के पद पर आएंगे।
Post your Comments