पंकज आडवाणी
आदित्य मेहता
ध्रुव सीतवाला
पीटर गिलक्रिस्ट
भारत के पंकज आडवाणी ने 19 मार्च को दोहा में कतर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन (QBSF) अकादमी में खेले गए फाइनल में हमवतन बृजेश दमानी को 5-1 से हराकर 100-अप प्रारूप में अपना एशियाई बिलियर्ड्स खिताब बरकरार रखा।
25 बार के इंटरनेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन (आईबीएसएफ) के विश्व चैंपियन ने दमानी को फाइनल में 100(51)-18, 100(88)-9, 86(54)-101(75), 100-26, 100(66)-2, 101(64)-59 के स्कोर से हराया।
महिला वर्ग में चीन की बाई युलु ने फाइनल में थाईलैंड की पंचाया चनोई को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
आडवाणी के लिए यह नौवां एशियाई बिलियर्ड्स खिताब है, भारतीय क्यू स्पोर्ट्स दिग्गज जिन्हें 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2006 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, 2009 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ने पिछले साल दोहा में भी यही खिताब जीता था।
Post your Comments