अनिरुद्ध भट्टाचार्य
अनुराग बेहर
डॉ. कर्ण सिंह
सलमान रूश्दी
‘Basu Chatterji: और मिडिल-ऑफ-द-रोड सिनेमा’ नामक एक नई किताब रिलीज हुई है, जो भारतीय फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के जीवन और समय को वर्णित करती है।
इस किताब का लेखक अनिरुद्ध भट्टाचार्य हैं, जो एक पुरस्कार विजेता लेखक हैं, और इसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (PRHI) द्वारा प्रकाशित किया गया है।
यह किताब पाठकों को ‘चितचोर’, ‘सारा आकाश’, ‘खट्टा मीठा’ और ‘बातों बातों में’ जैसी कुछ यादगार फिल्मों के पीछे ले जाती है।
इसमें चटर्जी की फिल्म निर्माण शैली और उनकी फिल्मों के निर्माण के सांस्कृतिक और सामाजिक संदर्भ के बारे में जानकारी दी गई है।
Post your Comments