कौन सा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक का अधिग्रहण कर रहा है -

  • 1

    सिटी बैंक

  • 2

    बैंक ऑफ अमेरिका

  • 3

    फर्स्ट सिटिजन बैंक

  • 4

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Answer:- 3
Explanation:-

अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली बैंक को आखिरकार खरीदारी मिल ही गया। 
असल में फर्स्ट सिटीजन बैंक (First Citizens Bank) ने इसे खरीद लिया है। 
बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटीजन बैंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन- एफडीआईसी (Federal Deposit Insurance Corporation) से खरीद लिया है। एफडीआईसी ने संकटग्रस्त सिलिकॉन वैली बैंक की बिक्री उत्तर कैरोलाइना स्थित फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी को करने पर सहमति जता दी है। 
FDIC ने बयान में बताया कि 27 मार्च को सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के 17 ब्रांजेज फर्स्ट सिटीजन्स के नाम से खुलेंगे।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book