प्लासी का युद्ध
खानवा का युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्ध
पानीपत का तीसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल 1526 ईसवी को हुआ था। इसमें बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराकर भारत में मुगल वंश की स्थापना की थी। बाबर ने इस युद्ध में तुगलुमा युद्ध पद्धति व तोपखाने का प्रथम बार प्रयोग किया। तोपों को सजाने की उस्मानी पद्धति (दो गाड़ियों के बीच तोप रखना) का प्रयोग किया गया। तोप के प्रयोग के कारण ही बाबर यह युद्ध जीता।
Post your Comments